बादलों की खेती

 

बादलों की खेती

----------------

यान वायु में कर रहा घमासान ,
ऊँचे नींचे बीच की ले कमान । 
भूखण्ड में संचरित ,
दीखते स्वच्छ आसमान ,
मेखला मार्ग जन अवलोकती ,
मेघों की खेती ,
सूरज के हाथों जिनकी कमान । 
कुछ उजले ,मटियारे कुछ के निशान ,
प्रतिपल भाष्कर सिझराता ,
निगराता एकाकार कराता ,
मेघों की खेती में हाथ बंटाता । 
फिर भी मनुज ,बिन तन ढ़के सो जाता । 
कहीं लिहाफ़ सहेजे जाते है ,
कहीं धुनियाँ सरीखे फ़ाहे बंटे जाते है । 
उजले-उजले मेघ ऊँचे ऊँचे तन जाते है । 
मटियारी नीचे नीचे छन जाते है ,
पुरातन भी यहां नूतन बन जाते है । 
किन्तु ,
मानवता की खेती में परिवर्तन तजे जाते है । 
प्रकृति के बियावान में वायुयान सरीखे ,
हम अकेले ठगे जाते है । 
व्यभिचार ,विकार व्यापार ,
सभी छोड़ मेघ एकाकार हुए जाते हैं,
मेघों की खेती में जीवन का ,
जन-तोष लिए जाते है ,
अब तो दूब भी चुभती है । 
हम काँटों का कारोबार किये जाते है । 
स्वयं उठो एकबार ,
देखो मेघों का उजलापन ,
मलिनों को करते एकाकार ,
कैसे किया जाता है 
और वे कैसे करते है,
बारिश के इस मौसम में ,
सब पापों को धूल डालों । 
सिहर जाय बदन अपना ही नहीं । 
उनका भी तन कुछ ऐसा जीवन में कर डालों । 
छोड़ो चिंतन की अब तो दूब भी चुभती है ,
हम काँटों का व्यापार किये जाते है । 
घट -घाट की दूरी क्या 
इंसान का इन्सान ही होना ज़रूरी क्या ,
सम्मान करों व्यापार नहीं ,
व्यवहार करों बारिश के मौसम में,
सब कटुता धुल डालों । 
सिहर जाय बदन ,
अपना ही नहीं उनका भी तन ,
कुछ ऐसा जीवन में कर डालों ।। 
-------
०------

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागरी हिन्दी के संवाहक:महामहोपाध्याय पण्डित सुधाकर द्विवेदी

आचार्य परशुराम चतुर्वेदी और चलता पुस्तकालय

मुंशी अजमेरी