संदेश

गोलज्यू महाराज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्याय के देवता , गोलज्यू महाराज,

चित्र
 न्याय के देवता , गोलज्यू महाराज,  जिनके दर्शन बिना मन मानता नहीं ऐसी जगह है अल्मोड़ा  ? ¤¤¤ॐ¤¤¤ॐ¤¤¤ॐ¤¤¤ॐ¤¤¤ॐ¤¤¤ॐ¤ किसी ने लिखा भी है कि पृथ्वी पर ही स्वर्ग है, और वह भी भारत में ही है, बस आपकी भावना उत्तम कोटि की होनी चाहिये । आप देश के किसी भी हिस्से से प्रवेश करिये देव भूमि उत्तराखण्ड के लिए हल्द्वानी काठगोदाम का मार्ग सबसे सहजता और सुगमता का है । प्रकृति ने स्थान-स्थान पर स्वतः जलस्रोत, झरने, ताल, झील और नदियों का मनोहारी संगम किया है किन्तु इन नदियों से दूरी बना कर रहने में लाभ होता है क्योंकि इनके बहाव की गति बहुत तेज होती है, जानकार ही इसके समीप जा सकता है । जगह-जगह जंगली जानवरों का भी भय होता है, और सुनसान क्षेत्र में ही ये बाघ, गुलदार ,और तेंदुआ आक्रमण कर देते है । इस लिए यात्रा करने वाले को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए, प्रदेश सरकार ने जगह-जगह पर अलग-अलग जानकारी लिख रखी है जैसे ट्यड़ म्यड़ बाट हिटो माठू माठ यानि रास्ते टेढ़े मेढ़े है सावधान रहें । जहाँ बादल प्रभावित क्षेत्र हैं वहां उसकी जानकारी जहाँ भालू प्रभावित है इसी तरह की जानकारी दी गई है।  वर्ष 19...