संदेश

SERAMANDAL OF BAGHNATH UTTARAYANI GOD लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SERAMANDAL OF UTTARAKHAND

चित्र
  मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ कभी मेरा ग़म न करना । ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ मेरी याद करके कभी आँख नम न करना  । ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ तू जो मुड़ के देख लेगा मेरा साया साथ होगा । ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 卐卐卐卐卐卐卐卐ॐ卐卐卐卐卐卐卐 जब ज़िन्दगी को बहुत-बहुत नजदीक से देखता हूँ ,सोचता हूँ, पाने के लिए कुछ नहीं है, खोने के बहुत कुछ है, लेकिन जो अपने हो तो उनमें कुछ नाम ऐसे है जिनसे कभी नहीं मिला अनाम किन्तु अनन्य परिचित आत्मीय भाई श्री सुमन्त मिश्र, विषम परिस्थित में भी सभी से जुड़कर कुशलक्षेम बाबा विश्वनाथ दरबार का पुण्य प्रसाद सब तक बजरंग बली संकटमोचन बाबा का आशीर्वाद सभी को देने की  भावना, ताकि जाने-अनजाने पर नहीं कोई  संकट किसी भी समय पर  आन नहीं पड़े ऐसे  को  वंदन नमन  है । उनके महान कार्य और योगदान साथ ही लेखनी, जो हमें प्रेरित करती है,उनकी नित्य कृति जो है देखकर,पढ़कर पाओ वही सुखद है । अन्तर्मन में रखने का कोई लाभ नहीं सो आज बागेश्वर के नीलेश्वर और भीलेश्वर चोटी के बीच पहुँच चुका हूँ । अपने उत्तराखण्ड सेवाकाल के दूसरे दौर के प्रभार के समय अपने केन्द्राध्यक्ष कार्...