बादल आये
बादल आये *********** बादल आये । वारिधि से पानी लाये , बादल आये । जियरा हरषाये , घन घहराये , बादल आये । उमड़ - घुमड़ , मन सिहराये , बादल आये । स्याह अन्धेरी , उजला शरमाये , बादल आये । रोमांसित मन , मयूर नचाये , बादल आये । आँख मिचौली टकटकी , किसान लगाये , बादल आये । किसानी में दिल दहलाये , बादल आये । प्रेमी को , प्रिय मिल जाये , बादल आये । उजियारा रौशन कर जाये , बादल आये । कजियारा जी डर जाये , बादल आये । दिन में ही , रात सुझाये , बादल आये । पथिक राह भटकते जाये , बादल आये । हरियाली चहुंओर बनाये , बादल आये । अलसाये लरजाये खिलजाये , बादल आये । बादल आये । ----- ०-----