बादल आये

बादल आये

***********
बादल आये । 
वारिधि से पानी लाये ,बादल आये ।
जियरा हरषाये ,घन घहराये ,
बादल आये । 
उमड़-घुमड़ ,मन सिहराये ,
बादल आये । 
स्याह अन्धेरी ,उजला शरमाये ,
बादल आये । 
रोमांसित मन ,मयूर नचाये ,
बादल आये । 
आँख मिचौली टकटकी ,किसान लगाये ,
बादल आये । 
किसानी में दिल दहलाये ,
बादल आये । 
प्रेमी कोप्रिय मिल जाये ,
बादल आये ।
उजियारा रौशन कर जाये ,
बादल आये । 
कजियारा जी डर जाये ,
बादल आये ।
दिन में हीरात सुझाये,
बादल आये । 
पथिक राह भटकते जाये ,
बादल आये ।
हरियाली चहुंओर बनाये ,
बादल आये । 
अलसाये लरजाये खिलजाये ,
बादल आये । बादल आये ।
-----
०-----
 
            

 

 

 

 



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागरी हिन्दी के संवाहक:महामहोपाध्याय पण्डित सुधाकर द्विवेदी

आचार्य परशुराम चतुर्वेदी और चलता पुस्तकालय

केंचुल