संदेश

मेहनाजपुर (MEHNAZAPUR) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेहनाजपुर

                                  मेहनाजपुर                                    ¤¤¤¤¤¤¤ मेहनाजपुर में मैंने क्या ऐसा था कि मेरा साठ साल पहले का बाल मन एक बार फिर इस  कोरोना काल में अपने आप को ले जाकर  वैसे ही भ्रमणशील अवस्था में छोड़ दिया जहाँ मैं अपने आपको उसी रुप में आत्मिक रुप से देखता हूँ कि इस स्थान पर बायीं ओर राजकुमार साव की परचून की दुकान है जो बनारस पाण्डेयुर चौराहे के सरजू साव के सगे सम्बन्धी रहे दाहिनी ओर जूनियर हाई स्कूल मेहनाजपुर बड़े अहाते के साथ था। यहाँ कोई दो राहा तिराहा या चौराहा नहीं एकदम सीधा रास्ता सिधौली से तरवां की ओर जाता हुआ या चिरैयाकोट की बसें लगी मिलेंगी। वाहन चलाने वाले से लेकर टिकट लेने वाला भी सभी को अच्छी तरह से जानता था, कौन किस गाँव उतरेगा छोटा बच्चा है तो संभालकर उतारने की पूरी जिम्मेदारी लेता है । सभी सुरक्षित जाते आते है हमारी तो यादों में आज भी ऐसा ही मेहनाजपुर बसा हुआ है । जैसा हम अपने नानी के घर जाते समय बस स्टैंड परचून की दुकान उसके पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उसी से जुड़ी नहर के दोनों ओर के रास्ते बस बायें रास्ते पर चलें डीह बाबा से आगे बढ