संदेश

SunTempleKosiKatarMalUttarakhand लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूर्य मन्दिर कटारमल SunTemple

चित्र
मेहल का जंगल : कटारमल का सूर्य मन्दिर ************************************** मेहल का जंगल  : कटारमल का सूर्य मन्दिर  (Sun Temple Kosi KatarMal Near HawalBagAlmora Uttarakhand) हिमालय की उपत्यका  में बसे कुमाऊँ के मन्दिरों में उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जनपद से सत्रह किलोमीटर दूर एक हज़ार आठ सौ मीटर की उंचाई पर स्थित मन्दिर समूह का अपना अलग स्थान है , मेहल यानि जंगली सेब  के घने फलदार वनों के मध्य यह मन्दिर कुमाऊँ क्षेत्र में अपनी नागर स्थापत्य कला के विकास की पूरी कहानी को चित्ताकर्षक चिरस्थायी बनाये हुये है ।  मंदिर कला नागर अर्थात् नगरीय शैली, द्रविड़ अर्थात् दक्षिण भारत की शैली और बेसर अर्थात् दोनों की मिलीजुली संस्कृति के मंदिर  की कला होती है ।          हिमालय क्षेत्र में स्थित इस मन्दिर का कुछ भाग तो दर्शनीय है,और कुछ खण्डहर के रूप में अतीत  की स्मृतियों को संजोये हुये इतिहास के मूक गवाह की साक्षी भी है ।  लगभग पचास से भी अधिक मन्दिर समूहों में भगवान लक्ष्मी नारायण से लेकर ,शिव ,कार्तिकेय ,गणेश आदि की मूर्तियों को भली प्रकार से यहाँ देखा जा सकता है । इन मन्दिरों में छोटे – बड़े  अ