संदेश

क्रैक रिज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिप्पी आन्दोलन या क्रैक रिज, या नासा प्वाइंट 8

चित्र
 क्रैक रिज़ ,नासा प्वाइंट 8 या हिप्पी आन्दोलन या फिर कसार देवी का मंदिर:वैश्विक तीर्थ ही है ! ****************************************** यह मेरे अल्मोड़ा उत्तर प्रदेश या उत्तराखण्ड जानें का या पोस्टिंग का कोई नया अवसर नहीं है, लगभग ढाई वर्ष पहले जब यह पता चला कि शारदीय नवरात्रि के समय ऑफिस में कुछ लोग अवकाश मांग रहें हैं कि उन्हें कसार देवी मंदिर जाना है, उत्सुकता मुझे भी हुई लगभग 27 वर्ष पूर्व वहाँ जाना हुआ था, लेकिन आज की उत्सुकता का कारण मुझे भी नहीं मालूम था । अन्ततः मैंने चन्द्रवल्लभ तिवारी से पूछा कि क्यों जा रहे हो । उसने कुमाऊंनी हिन्दी में बतलाया कि माँ कात्यायनी देवी का दर्शन बहुत ही पुण्य दायक होता है,जिज्ञासा मानवीय स्वभाव है, प्रश्न और किया हमारे इस आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र से क्या दूरी होंगी, उसने जानकारी दी बागेश्वर जाने वाले रास्ते पर ही यहाँ से आठ किलोमीटर से कम है, मैंने सुझाव दिया देवी के दर्शन सुबह करो तो अच्छा है, छुट्टी भी बचेगी और पुण्य भी मिलेगा,लेकिन बात मेरे मन में रह गयी कि भीड़ का समय समाप्त होने के बाद अवश्य ही कसार देवी के माँ कात्यायनी देवी मंदिर दर...