अभिनेत्री का उत्तर
अभिनेत्री का उत्तर ¤¤¤¤¤¤¤¤¤ एक साक्षात्कार में अन्तरराष्ट्रीय फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राँय से " कैमरा"शब्द का हिन्दी किसी ने पूछा तो उन्होंने प्रत्त्युत्तपन्नमति भाव से उत्तर दिया और 'प्रतिबिंब पेटी 'शब्द बतलाया । आज यह किसी भी आकार में हो सकती है । सेल्फी हाथ में डंडा लेकर समयमान निर्धारित करके भागकर, अपने होठों को चोंचनुमा, रोते हुए, गाते हुए, हँसते हुए अपने केशों को जैसा चाहिए फेर लिजीए । मन में जो भाव रखिये वैसी फोटो रख लीजिए । चित्र तो उल्टी परिभाषा की छवि देगा और आप उसमें भी खुश होंगे । सम्पादन द्वारा सीधा भी कर लें , लेकिन शब्द अक्षर का क्या होगा, सजीव की निर्जिवता की ओर ले जाने का और फूल माला से श्रृंगारित श्रद्धासुमन की भेंट चढ़ने वाले के प्रति प्रतिक्षण बढ़ता रोमांच दिखाई पड़ जाएगा। मोबाईल व्यापार है और आम जनता विशेष रुप से नौजवान युवा इसमें उलझता है । अनावश्यक चित्र लड़कियां नहीं रखती और न खीचती परोसती है, भले उन्हें मोबाईल मिले तो खेलकूद कर सकती है । प्रतिशतता के हिसाब से फेसबुक और ह्वाटस्एप पर भी लडकियाँ दू...