सार संसार एक मुनस्यार
सार संसार : एक मुनस्यार ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤ आज एक बार फिर अतीत की यादों में खो गया जब मैं अपने अभियान्त्रिकी प्रमुख श्री जगदीश सिंह खाती जी के साथ रत्तै ब्याण यानि बिहान होने में अभी देर थी कि 27 जून की रात लगभग सो कर 28जून को आकाशवाणी अल्मोड़ा की टीम प्रातःकाल चार बजे आकाशवाणी अल्मोड़ा मुख्यालय से चौघान पाटा के दाहिने होते हुए, गोलू देव चितई मंदिर के रास्ते से आगे को बढ़ते हुए आगे,बाडेछीना, धौलछीना , सेराघाट में डरावने घनघोर पहाड़ों एवं ऊंचे ऊंचे देवदार ,चीड़,शाहबलूत (सिल्वर ओक)बाज के जंगलों रास्तों जहाँ कहीं कहीं लिखा हुआ था 'ट्यड़ म्यड़ बांट हिटो माठू माठ'टेढ़े मेढ़े रास्ते है सावधानी बहुत जरुरी है। इन सब से घिरे बहुत छोटे से बाजार में अपने को बन्दरों से बचाते हुए चाय पीने के बाद दाहिने ओर नदी पर बने पुल को पार करते हुए भयावह बादलों के संग संग हम खाती जी , सारथी पूरन सिंह मेहता जी बेरीनाग मोड़ के राहगीर बने, फिर राईआगर से बायें उडयारी चौक,यहाँ तिराहा है, जहां पर बागेश्वर का रास्ता है , जो चौकोड़ी के रास्ते पर से, जो मुनस्...