संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सार संसार एक मुनस्यार

चित्र
 सार संसार : एक मुनस्यार  ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤ आज एक बार फिर अतीत की यादों में खो गया जब मैं अपने अभियान्त्रिकी प्रमुख श्री जगदीश सिंह खाती जी के साथ रत्तै ब्याण यानि बिहान होने में अभी देर थी कि 27 जून  की रात लगभग सो कर 28जून को आकाशवाणी अल्मोड़ा की टीम प्रातःकाल चार बजे आकाशवाणी अल्मोड़ा  मुख्यालय से चौघान पाटा के दाहिने  होते हुए, गोलू देव चितई मंदिर के रास्ते से आगे को बढ़ते हुए आगे,बाडेछीना, धौलछीना , सेराघाट में डरावने घनघोर पहाड़ों  एवं ऊंचे ऊंचे देवदार ,चीड़,शाहबलूत (सिल्वर ओक)बाज के जंगलों रास्तों जहाँ कहीं कहीं लिखा हुआ था 'ट्यड़ म्यड़ बांट हिटो माठू माठ'टेढ़े मेढ़े रास्ते है सावधानी बहुत जरुरी है। इन सब  से घिरे बहुत छोटे से बाजार में अपने को बन्दरों से बचाते हुए  चाय पीने के बाद दाहिने ओर नदी पर बने पुल को पार करते हुए भयावह बादलों के संग संग हम खाती जी , सारथी  पूरन सिंह मेहता जी बेरीनाग मोड़ के राहगीर बने, फिर राईआगर से बायें उडयारी चौक,यहाँ तिराहा है,  जहां पर बागेश्वर का रास्ता है , जो चौकोड़ी  के रास्ते पर से, जो मुनस्...

Reppelling in Birthi Fall

चित्र
  रज्जु आरोहण और बिर्थी झरना, मुनस्यारी पिथौरागढ़ ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ जीवन का एक दौर ऐसा भी आया कि जब बिर्थी फॉल के समीप खड़े होकर ऊपर से नीचे गिरते हुए पानी के छींट फुहारों से भींगने की अनुभूति तो हुई समीप के सुरक्षा के लोगों ने और ऊंचाई पर जाने को मना कर दिया और जोखिम भरा क्षेत्र बतलाया । आज जब अमर उजाला समाचार पत्र में पढ़ने को मिला कि  Rappelling In Birthi Waterfall बिर्थी फॉल पर रैपलिंग के लिए मन में लालच और उत्सुकतापूर्वक हृदय के साथ मैं अपनी सहयोगी टीम श्री जगदीश सिंह खाती श्रीमती मधुसनवाल श्रीपूरन सिंह रावत के साथ उसी मनोभाव के साथ पहुंच गया लगभग एक सौ फीट की ऊंचाई तक चढ़ाई भी की, जंगलों से भरपूर यह क्षेत्र और पानी की तेज धार हवाओं का झोंका भी हमें डरा रही थी । हमारे खाती साहब जब कभी हमें बाहर लेकर जाते तो एक बात कहते सभी को हँसी खुशी लौटना चाहिए । गैरसैण नाटी गाँव के चाय बागान सब कुछ मुनस्यार की कठिन यादगार यात्रा के रास्ते की पड़ने वाली हर पल पक्षियों के चलने और भेड़ों के शान्त जीवन नाचनी, टिमटिया गाँव के भयावह पहाड़ हृदय को झकझोर देते है । अनग...