संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महालया

महालया शब्द का अर्थ आनंद निकेतन है , आलय अर्थात् घर इस दिन मह यानि आनंदित हो जाना है , और महालया पर्व महाशक्ति स्वरुपिणी माँ दुर्गा के सम्मान और महिषासुर मर्दिनी के रुप में आने की सूचना है ।मार्कण्डेय पुराण के अनुसार प्राणी का अस्तित्व देह तक ही सीमित है , देह के जन्म के साथ उसका जन्म तथा देह की मृत्यु के साथ ही उसकी मृत्यु होती है ।   देह के पहले या बाद उसका किसी भी प्रकार का कोई अस्तित्व नहीं रहता है । विषय सुख ही परम सुख है , और प्रभुत्व का अधिकाधिक विस्तार ही उस सुख का उपाय है ।किसी भी प्रकार उसका सम्पादन ही परम पुरुषार्थ है ।इससे परे न कोई वस्तु है और न इससे अधिक किसी को कुछ करना है । इस प्रकार के विचार ही असुर है , और इन विचारों की पुष्टि एवं बल वृद्धि जिससे हो वही इनका अधिपति महिषासुर है ।   और वह महिषासुर का   तामस अहं भाव है , यह अहं भाव इन विचार रुप अपने असुर सैनिकों द्वारा सद्विचार रुप सुरों ...