भला किसे अच्छा लगता है
भला किसे अच्छा लगता है । ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ साम की नीव , दाम के मोल , भेद की चाल पर , चलना । भला किसे अच्छा लगता है ? उत्तेजनाओं के सहारे , वर्जनाओं को , तोड़ जाने का , भय समा जाना , भला किसे अच्छा लगता है ? मोह की अज्ञानताओं , के वशीभूत , विषमताओं में जीना। भला किसे अच्छा लगता है ? क्रोध के रव में , आपे से बाहर , बकवास , भला किसे अच्छा लगता है ? प्रेम की ललक में , नयन मूँदें पग बढ़ाना , भला किसे अच्छा लगता है ? पुष्प की , चाहत भी हो , काँटे की पीड़ा , भला किसे अच्छा लगता है ? लालसाओं के आसरे , कल्पनाओं के महल , सपने जगा जाना , भला किसे अच्छा लगता है ? शान्ति के सहारे , गुमराह का , राह पर हो जाना , हाँ यही अच्छा लगता है ? समरसताओं में जीना सभी को अच्छा लगता है ? विषमताओं में जीना किसे अच्छा लगता है ? -----0----- 39- भला किसे अच्छा ल...